गोपालगंज के जादोपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर बांध के पास बायपास पर दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि मृतक की पत्नी सहित दो लोग जख्मी हो गए। मृतक की पहचान स्वर्ण व्यवसायी अजय कुमार सोनी के रूप में हुई है, जबकि उनकी पत्नी पिंकी देवी और दूसरी बाइक पर सवार रनधन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि मृतक अपनी पत्नी के साथ बेतिया के नरकटिया से अपने घर लौट रहे थे। तभी विशुनपुर बांध के पास सामने से आ रही एक अन्य बाइक से उनकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों लोग सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत डायल 112 को सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को गोपालगंज सदर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने अजय कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं दोनों घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। सड़क हादसे में हुई मौत डायल 112 के एसआई राजेश्वर कुमार ने बताया कि दो बाइक के बीच टक्कर हुई थी। जिसमें कुछ लोग जख्मी हो गए है, जिसमें एक युवक की मौत हो गई है। वहीं दो लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी लोगों का इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष मोहन कुमार निराला ने बताया कि इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रकिया शुरू कर दी गई है। बताया जाता है कि मृतक के पत्नी पिंकी देवी बेतिया के नरकटिया में किसी स्कूल की शिक्षिका के पद पर तैनात है। जबकि मृतक पेशे से एक स्वर्ण व्यवसायी थे। जो पिछले 25 से 30 वर्षों से वह गोपालगंज के पुरानी चौक में रहते थे। चंद्रगोखुल रोड में अंकित ज्वेलर्स के ऑनर थें।