Drishyamindia

दो युवकों के बीच चाकूबाजी, एक गंभीर:गोपालगंज में आपसी विवाद को लेकर हुई थी झड़प, जख्मी बोला-पांच लड़कों ने अचानक किया अटैक

Advertisement

गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के बसडिला खाप टोला गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट मामले में दोनों ओर से चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया। जिसमें दो युवक चाकू लगने से दोनों जख्मी हो गए। चाकूबाजी की इस घटना में एक युवक की स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया। जबकि दूसरे युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। जख्मी युवकों में बसडिला खाप गांव निवासी उमेश सिंह के बेटा अभिषेक कुमार और गोपालपुर थाना क्षेत्र के बोध छापर गांव निवासी भगरासन चौहान के बेटा रोहन कुमार शामिल है। बताया जा रहा है कि जख्मी रोहन और अभिषेक के बीच पूर्व से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। इसी बीच दो आपस में भिड़ गए और एक दूसरे पर चाकू से वॉर कर दिया, जिससे दोनों युवक जख्मी हो गए।जिसके बाद दोनों को इलाज के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अभिषेक की स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया। पांच लड़कों ने किया हमला जख्मी रोहन कुमार ने बताया कि आरोपी अभिषेक उसके मौसी के बेटे का दोस्त है। देर रात करीब नौ बजे फोन कर अभिषेक द्वारा रोहन को अपने साथ बसडिला खाप लेकर आने की बात कही जिसके बाद वह सुबह अपने मौसी के बेटा के साथ अभिषेक के पास पहुंचा। इसी बीच पूर्व से चार पांच लड़के पहले से ही मौजूद थे। देखते ही देखते सभी लोगों ने मारपीट करना शुरू कर दिया। इस दौरान अभिषेक द्वारा चाकू से हमला कर दिया। रोहन ने बताया कि मुझे नहीं मालूम कि अभिषेक को चाकू कैसे लगी। वहीं इस घटना के बाद डायल 112 के टीम को इसकी सूचना दी सूचना के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने जख्मी रोहन को लेकर सदर अस्पताल पहुंची बता दें कि रोहन पिछले कुछ दिनों से अपने मौसी के घर खाप टोला में रहकर सेफ्टी का कोर्स करता था। चाकूबाजी में हुआ जख्मी डायल 112 के पुलिसकर्मी अनिल वर्मा ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि दो युवकों में चाकूबाजी हुई है। मौके पर पहुंचे तो एक युवक के परिजन उन्हें सदर अस्पताल लेकर पहुंच गए थे जबकि दूसरा युवक रोहन को जख्मी अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना को सूचना दे दी गई है। थाना द्वारा अपने स्तर से जांच पड़ता किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े