Drishyamindia

दो साल पहले गुपचुप शादी की थी, कटिहार बुलाता था:पकड़ौआ शादी पर बोली दुल्हन, लड़के के पिता ने कहा- मैं उसे बहू नहीं मानता

Advertisement

हम लोग चार साल से एक-दूसरे से बात करते थे। होटल भी जाते थे। जब अवनीश की नौकरी लगी तो वो मुझे कटिहार भी लेकर जाता था, लेकिन शादी के नाम पर अचानक दुर्गापूजा के समय से उनका व्यवहार बदल गया। अवनीश ने मुझसे 2 साल पहले चोरी-छिपे शादी भी की। ये बातें लखीसराय की गुंजन ने कही है, जिसके परिवार पर अवनीश नामक BPSC टीचर को पकड़कर पकड़ौआ शादी कराने का आरोप लगा है। हालांकि, लड़के के पिता सुधाकर राय ने बताया कि ‘लड़की का आरोप बेबुनियाद है। मेरा बेटा शादी नहीं की है। उसको गन पॉइंट पर किडनैप किया और जबरन शादी करवा दी। वह मेरी बहू नहीं हो सकती है।’ 14 दिसंबर को बिहार में पकड़ौआ विवाह का ताजा मामला सामने आया था। करीब एक हफ्ते बाद नई नवेली दुल्हन बनी गुंजन अपने रिश्तेदार के घर पर रहने को मजबूर है। जबकि दूल्हा अवनीश कटिहार के बरारी ब्लॉक स्थित लक्ष्मीपुर के उत्क्रमित मिडिल स्कूल में ड्यूटी कर रहा है। गुंजन ने कहा कि किसी तरह मुझे मेरे ससुराल भेज दिया जाए। हालांकि, अवनीश ने कहा कि मेरा अपहरण किया गया था। मैंने केस दर्ज करा दिया है। पुलिस अपना काम कर रही है। दैनिक भास्कर ने गुंजन, अवनीश समेत उनके परिजनों से बातचीत की। पढ़िए रिपोर्ट ‘दीदी के बच्चों को पढ़ाने आता था, यहीं से शुरू हुई हमारी कहानी’ गुंजन ने बताया कि ‘रजौड़ा के रहने वाले सुधाकर राय के बेटे अवनीश कुमार गांव में ही ‘स्टेप बाय स्टेप’ नामक स्कूल में पढ़ाता था। स्कूल के पास ही मेरी दीदी का घर है, जहां मैं 2020 यानी चार साल पहले रहती थी और एक प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज में GNM की पढ़ाई कर रही थी। अवनीश मेरी दीदी के घर उनके बच्चों को पढ़ाने आता था। ट्यूशन के दौरान चाय-पानी देने के वक्त मेरी थोड़ी बहुत बातें होने लगी। इस दौरान हम दोनों ने एक दूसरे का नंबर लिया और फिर घंटों रात-दिन बातें होने लगी।’ लड़की ने बताया कि ‘बात इतनी बढ़ गई कि अवनीश मुझसे मिलने के बहाने खोजने लगा। स्कूल में लंच टाइम होता था, तो वो दीदी के घर आ जाता था। इसके साथ ही हम दोनों होटल में मिलने लगे। इसी बीच, अवनीश ने BPSC की TRE-2 परीक्षा पास कर ली और उसकी नौकरी कटिहार के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर में हो गई। उसने वही किराए का एक मकान ले लिया और रहकर अपनी ड्यूटी करने लगा।’ ‘पिता ने मेरी शादी कराने की सोची, मैंने सब कुछ बता दिया’ गुंजन ने बताया कि ‘मेरे पिता मेरी शादी के लिए लड़के की तलाश करने लगे। जब मुझे पता चला तो मैंने बता दिया कि मैं अवनीश से प्यार करती हूं और उसी से शादी करुंगी। इसके बाद मैंने अवनीश को बताया कि मैंने तो अपने घर में पिता से बात कर ली है, अब आप भी अपने पिता को सब बता दीजिए। लेकिन अवनीश ने मेरी बातों को मानने से इनकार कर दिया। मैंने अपने घर में अवनीश से रिश्ते की बात बता दी थी। मेरे पिता और भाई पहले मेरी दीदी के घर रजौड़ा आए और फिर अवनीश के घर जाकर रिश्ते की बात की। सब कुछ बताया, लेकिन अवनीश के पिता ने शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद जो कुछ हुआ, वह सभी को पता है। मैंने मुफस्सिल थाना के महिला हेल्प डेस्क से अवनीश के घर में रखवाने की गुहार लगाई है। अब जानिए अवनीश ने इस शादी और गुंजन के दावों पर क्या कहा? अवनीश ने कहा कि ‘मैं जब ई-रिक्शा से स्कूल जा रहा था तो सरदार गेट के पास मुझे रोक कर जबरदस्ती गाड़ी पर बैठा लिया। तीन-चार किलोमीटर दूर एक मंदिर में ले जाकर जबरदस्ती शादी करवा दी। मैं गुंजन के बहन के यहां 2021-22 में पढ़ाने के लिए जाता था। उस वक्त गुंजन अपनी दीदी के घर पर ही रहती थी। एक दो बार बात होने के बाद हम दोनों पारिवारिक हो गए थे तो बातचीत होने लगी। मैं ‘स्टेप बाय स्टेप’ स्कूल में पढ़ाता था। बीच में 20 मिनट का लंच होता था, तो घर जाकर खाना नहीं खाता था। होटल में ही कुछ खा लिया करता था, इसी बीच हम मिले होंगे, खाना खाने के दौरान भेंट हुआ होगा, लेकिन शादी जैसी कोई बात नहीं थी।’ अवनीश ने आगे बताया कि ‘गुंजन के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है। जॉब के बाद मैं उससे एक भी दिन नहीं मिला, एक बार भी देखा नहीं हूं। वो मेरे नंबर पर बार-बार फोन करती थी, लेकिन वह मोबाइल नंबर मैं बंद नहीं कर सकता था, क्योंकि वही नंबर हमने अपने ड्यूटी में सब जगह दिया था। हम उसके नंबर को ब्लॉक कर देते थे, बात करने के लिए मजबूर कर देती थी।’ अवनीश के पिता बोले- बेटे ने शादी ही नहीं की तो लड़की को क्यों रखें? अवनीश के पिता सुधाकर राय ने कहा कि ‘मेरा लड़का कटिहार में पढ़ाता है। स्कूल जाने के दौरान रास्ते में मारपीट करके लड़की वालों ने उसे गाड़ी पर बैठा लिया। मंदिर ले जाकर शादी करवा दी। लड़की वालों ने मुझसे कहा कि लड़की को रख लीजिए, आपकी बहू है। मैंने बेटे से बात की, तो उसने सारी बातें बताई। फिर मैंने लड़की को रखने से इनकार कर दिया, जब बेटे ने ऐसा किया ही नहीं, तो उसे मैं अपने घर क्यों रखूंगा? लड़की और उसके परिजन गलत आरोप लगा रहे हैं। अवनीश के चचेरे भाई अमन ने बताया कि मेरे भाई की पकड़ कर मंदिर में शादी कराई गई है। अगर वो कोई सबूत है, तो हम लोग उसे मानेंगे और उसे रखने के बारे में सोचेंगे। फोन पर तो लड़के कई लोगों से बात करते हैं, इससे भला क्या साबित होता है। ———————————————– ये भी पढ़ें….. BPSC टीचर, कोर्ट के मुंशी, छात्र की जबरिया शादी:कभी दहेज और सरकारी नौकरी वालों का होता था पकड़ौआ विवाह; अब लव अफेयर कारण 7 दिसंबरः पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के महद्दीपुर गांव के युवक का बख्तियारपुर में पकड़ौआ विवाह। 10 दिसंबरः बिहारशरीफ कोर्ट के मुंशी की शादी जगतनंदनपुर गांव में करवा दी गई। 14 दिसंबरः बेगूसराय में BPSC TRE-2 में प्लस-टू शिक्षक बने अवनीश की जबरदस्ती पकड़कर शादी करवा दी गई। पूरी खबर पढ़िए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े