धनबाद में सोमवार को नगर निगम ने बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया। बैंक मोड़ फ्लाइओवर की मरम्मती शुरू होने पर वैकल्पिक मार्ग पर वाहनों का लोड बढ़ेगा। ऐसे में वैकल्पिक मार्ग में यातायात को सुगम बनाने को लेकर नगर निगम अतिक्रमण हटाया। लगातार वैकल्पिक मार्ग बैंक मोड़ से पुराना बाजार मनईटांड हीरापुर तक सड़कों से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। आज भी नगर आयुक्त के निर्देशानुसार मनईटांड से पुराना बाजार तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़क किनारे संचालित अवैध चाय गुमटी हटावाई गई। दुकानदारों ने भी स्वेच्छा पूर्वक अपनी दुकानें हटा ली। इस बारे में निगम के पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि कई जगह नाली का अतिक्रमण कर दुकानें चलाई जा रही थी। उन स्थानों को भी खाली कराया गया है। साथ ही संचालकों को फिर से सड़क का अतिक्रमण कर दुकानों का संचालन नहीं करने की कड़ी हिदायत दी गई है।