सासाराम जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय के समक्ष चल रहे धरना को हटाने गए सीओ, सासाराम के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने जमकर प्रदर्शन किया और पोस्ट आफिस चौक जाम कर दिया। समाहरणालय के समक्ष धरना पर बैठे प्रदर्शनकारियों को मंगलवार रात सीओ हटाने पहुंचे। इसे लेकर सीओ और प्रदर्शनकारियों में झड़प भी हुई, इसके बाद प्रदर्शनकारी पास के पोस्ट ऑफिस चौक पहुंच गए और जमकर नारेबाजी करने लगे। सीओ के वहां पहुंचने पर उनके खिलाफ भी जमकर नारेबाजी करने लगे। जिससे सड़क पर जाम की स्थिति हो गई। मामले की जानकारी होने पर एसडीएम सासाराम आशुतोष रंजन और नगर थाना की पुलिस पहुंची। प्रदर्शनकारियों को समझाकर हटाया और जाम खत्म कराया। इसके बाद यातायात सामान्य हुआ। एक माह से अधिक समय से समाहरणालय के सामने किसान महासंघ द्वारा धरना दिया जा रहा है। कदवन जलाशय निर्माण शुरू कराने और एमएसपी के कानूनी गारंटी की मांग को लेकर गत 11 नवंबर से अनिश्चितकालीन धरना जारी है, जिसे हटाने सीओ पहुंचे थे।