Drishyamindia

नए सिरे से शिक्षकों का होगा ट्रांसफर:1 दिसंबर से फिर से लिया जाएगा आवेदन, स्कूलाें की टाइमिंग में भी बदलाव

Advertisement

ट्रांसफर की आस लगाए शिक्षकों के लिए बड़ी खबर है। शिक्षा विभाग एक बार फिर से आवेदन लेने जा रहा है। यह प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू होने वाली है। आवेदन लेने की प्रक्रिया 15 दिसंबर तक चलेगी। 15 दिसंबर तक एप्लीकेशन ऑनलाइन मोड में लिया जाएगा। शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में कहा है कि पुराने आवेदन को रिजेक्ट किया जाता है। जिन शिक्षकों ने अपना आवेदन सबमिट किया है, उनका आवेदन रद्द माना जाएगा। 1,20,000 से अधिक शिक्षकों ने आवेदन दे रखा था। नए प्रावधान के तहत आवेदन लिया जाएगा। वहीं सरकार ने स्कूलों की टाइमिंग में भी बदलाव किया है। स्कूल अब सुबह 9:30 से 4:00 बजे तक चलेंगे यानी पुराने समय पर स्कूल चलाए जाएंगे। IAS केके पाठक ने स्कूल टाइमिंग बदला था। उसे अब रद्द किया गया है। केके पाठक ने स्कूल सुबह 9:00 बजे से 5:00 किया था। विरोध के बाद स्कूल टाइमिंग 4:30 तक की गई। मौजूदा समय में स्कूल 4:30 बजे तक चल रहा है। बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार ने अब एक बार फिर टाइमिंग 9:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक करने का फैसला लिया है। शनिवार को भी स्कूल 4:00 बजे तक ही चलेंगे। 1 दिसंबर 2024 से होगा लागू स्कूल अब शाम 4:00 बजे तक चलेंगे। सुबह 9:30 बजे स्कूल पहुंचना होगा। यह 1 दिसंबर 2024 से लागू किया गया है। सरकारी स्कूलों का यह मॉडल टाइम टेबल कहलाएगा। मतलब साफ है कि अब स्कूल पुराने समय पर चलेंगे। सुबह 9:30 से 10:00 प्रार्थना आदि कार्य किए जाएंगे। पाली घंटी 10:00 बजे से 10:40 तक होगी दूसरी घंटी 10:40 से 12:20 तीसरी घंटी 11:20 से 12:00 तक होगी। 12:00 बजे एमडीएम टिफिन होगा। 40 मिनट का यह मध्यांतर रहेगा। स्कूल में चौथी घंटी 12:40 से 1:20 तक होगी। पांचवी घंटी 1: 20 से 2:00 तक। छठी घंटी 2:00 से 2:40 तक। सातवीं घंटी 2:40 से 3:20 तक। आठवीं घंटी 3:20 से 4:00 तक। फिर छुट्‌टी। स्कूल में अब अन्य काम नहीं लिए जाएंगे। डायरी लिखना आदि का काम अब स्कूलों में नहीं होगा। राष्ट्रगान के साथ खत्म होगा प्रार्थना शिक्षा विभाग ने नए टाइम टेबल के साथ प्रार्थना के लिए भी गाइडलाइन जारी किए हैं। जारी गाइडलाइन के अनुसार सुबह 9:30 बजे से 10:00 तक बच्चों का गेट अप, पोशाक, बाल और नाखून की जांच शिक्षकों द्वारा की जाएगी। इसके बाद प्रार्थना आदि कार्य निपटाए जाएंगे। प्रार्थना बिहार गीत के साथ सामान्य ज्ञान, समाचार वाचन, अन्य परिचर्चा भी कराई जाएगी। असेंबली में सभी शिक्षक, शिक्षिका, कर्मी हर हाल में उपस्थित रहेंगे। प्रत्येक दिन राष्ट्रगान जन गण मन से प्रार्थना खत्म होगा। इस कार्यक्रम में लाउडस्पीकर का प्रयोग निश्चित रूप से करना होगा। शनिवार के दिन बैगलेस क्लासेज होंगे शिक्षा विभाग में अपने आदेश में कहा है कि सभी कक्षा में बच्चों के लिए खेल को संगीत, डांस, पेंटिंग की घंटी अनिवार्य रूप से रखा जाए। हर गतिविधि के लिए अलग-अलग क्लास के लिए अलग-अलग समय निर्धारित करेंगे। एक ही साथ सभी क्लास के लिए एक कला गतिविधि जैसे खेलकूद आदि का निर्धारण नहीं करेंगे। शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में आगे कहा है कि स्कूल में किसी क्लास, बोर्ड या केंद्र (सेंटप) परीक्षा ली जा रही है तो दूसरे क्लास को स्थगित नहीं किया जाएगा। अन्य क्लास को चलते रहेंगे। शिक्षा विभाग के आदेश में आगे कहा गया कि शनिवार के दिन बैगलेस क्लासेज होंगे। यह आठवीं क्लास तक लागू होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े