नवादा के कादिरगंज थाना क्षेत्र के जमुआमा गांव में गुरुवार को एक हृदय विदारक घटना में 2 वर्षीय मासूम बच्ची की नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान संतोष कुमार पंडित की बेटी रोशनी कुमारी के रूप में हुई है। घटना के समय रोशनी अपने घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। खेलते-खेलते वह पास की जमुआमा नदी के किनारे पहुंच गई और अचानक पानी में जा गिरी। बच्चों के शोर मचाने पर परिवार के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने नदी में कूदकर बच्ची को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। परिवार में मातम, मां का रो-रोकर बुरा हाल रोशनी अपने परिवार की सबसे छोटी संतान थी। परिवार में दो बेटे और एक बेटी थी। इस घटना ने पूरे परिवार को गहरे शोक में डाल दिया है। बच्ची की मां रो-रोकर बेसुध हो गई है। स्थानीय लोग परिवार को ढांढस बंधाने में जुटे हैं, लेकिन घटना ने पूरे गांव में गम का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा घटना की सूचना मिलते ही कादिरगंज थाना प्रभारी श्रवण कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि बच्ची की मौत नदी में डूबने से हुई है। गांव के लोग उठाने लगे सुरक्षा की मांग इस घटना के बाद गांव के लोगों ने नदी के किनारे सुरक्षा उपायों की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए नदी के किनारों पर सुरक्षा दीवार या बैरिकेड लगाना बेहद जरूरी है।