सीवान के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के टड़वा के समीप नदी में एक शव मिला है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस बल व अन्य लोगों के सहयोग से नदी से लाश को बाहर निकाला। शव एक 50 वर्षीय अधेड़ का है। हालांकि, अभी शव की पहचान नहीं हो पाई है। शव को सदर अस्पताल में लाकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के बाद 72 घंटे के लिए पहचान के लिए रखा जाएगा। 72 घंटे के बाद पहचान नहीं होने पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। पुलिस ने सभी थानों की पुलिस को अज्ञात शव के बारे में पहचान करने के लिए निर्देश दे दिया है। नदी से शव को निकाला बाहर मुफस्सिल थाना प्रभारी अशोक कुमार दास ने बताया कि लोगों ने सूचना दी। इसके बाद थाने की पुलिस दलबल के साथ टड़वा के पास स्थित नदी के पास पहुंची। स्थानीय लोगों के सहयोग और चौकीदार व पुलिस बल के सहयोग से शव को नदी से बाहर निकाला गया। शव का पहचान करने के लिए आसपास के लोगों को भी बुलाया गया। हालांकि शव का पहचान नहीं हो पाया है, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, 72 घंटे तक पहचान के लिए शव को रखा जाएगा। फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है।