मुंगेर जिला अंतर्गत कोतवाली थाना क्षेत्र के गुलजार पोखर मोहल्ले में रविवार को पति से हुए विवाद में नाराज पत्नी ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी लगने के बाद मृतक महिला के पति ने पुलिस को फोन कर बुलाया और घटना की जानकारी दी। मृतक महिला की पहचान गुलजार पोखर निवासी सुभाष कुमार वर्मा की 32 वर्षीय पत्नी ममता देवी के रूप में हुई है। जब परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो आनन-फानन में महिला को इलाज के निजी प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला का पति कवाड़ी का दुकान चलाता है। मृतक महिला के तीन छोटे-छोटे बच्चे है। घटना के बाद सदर एसडीपीओ राजेश कुमार, कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी मृतक महिला के घर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की। सोमवार महिला के मायके वाले परिजन दिल्ली से आएंगे, जिसके बाद महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। उसके बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा। मृतक महिला के पति ने बताया कि उसके ससुराल के लोग दिल्ली में रहते है घटना की जानकारी लगने के बाद रविवार को ही दिल्ली से चल दिए है, आज मुंगेर आने के बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी। ननद को रुपया देने से थी नाराज मृतक महिला के पति सुभाष कुमार वर्मा ने बताया कि रविवार की सुबह मेरी छोटी बहन बबली देवी ने मदद के लिए 20 हजार रुपए की मांग की थी, जिसके बाद मैंने उसे 15 हजार रुपए खाते में डाल दिया। जब मेरी पत्नी ममता को इस बात का पता चला कि उसके पति ने अपने बहन को रुपया दिया है, इसी बात को लेकर वह गुस्सा हो गई। कहने लगी कि आप दान करते रहिए लेकिन आपको कोई देखने वाला नहीं है। इसी बात को लेकर ममता काफी आक्रोशित हो गई, जिसे समझाने के लिए उसके पति ने काफी प्रयास किया । जब पत्नी ज्यादा गुस्सा हो गई तो परिवार वालों के कहने पर पति अपनी दुकान चले गए। पति के दुकान पर जाते ही पत्नी ने लगाई फांसी मृतक महिला के पति ने बताया कि दुकान पर आने के कुछ देर बाद घर से फोन आया कि ममता ने घर का दरवाजा बंद कर लिया। जिसके बाद हम घर पहुंचे तो देखा की ममता दरवाजा नहीं खोल रही है, जिसके बाद किसी तरह पड़ोसी की मदद से कमरे में झांके, तो देखा की वह पंखे से दुपट्टा के सहारे फांसी लगा ली है। घर का दरवाजा तोड़कर उसे प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पति ने बताया कि 2013 में ममता से शादी हुई थी। ममता लखीसराय के सिंघौल गांव की रहने वाली है। उनके माता -पिता सहित सभी परिवार दिल्ली में रहते है और उन्हें फोन कर जानकारी दे गई है। वे सभी ट्रेन से सोमवार मुंगेर आ रहे है। जिसके बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी। मां के पास जाने के लिए मासूम था परेशान बता दें कि मृतक ममता अपने पीछे तीन बेटा 11 वर्षीय रिसव कुमार, 8 वर्षीय आर्यन कुमार और एक वर्ष का मासूम श्रीयांश राज को छोड़ गई। मासूम श्रीयांश को अपने मां से ज्यादा लगाव था, मां के रहते पिता सहित अन्य परिवार के पास कम जाता था। सदर डीएसपीसदर डीएसपी राजेश कुमार कोतवाली थाना क्षेत्र के गुलजार पोखर में एक महिला ने सुसाइड कर लिया है। हम लोगों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है, आवेदन नहीं आया है मामले की जांच जारी है और एफएसएल टीम को बुलाया गया है।