प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ में श्रद्धालुओं को पहुंचने के लिए रेल प्रशासन की ओर से महाकुंभ मेला स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन की जाएगी। यह गाड़ी नरकटियागंज रेलखंड से होकर चलेगी। इससे क्षेत्र के श्रद्धालुओं को सुविधा होगी। इस संबंध में रेलवे की ओर से एक पत्र जारी किया गया है, इसमें कहा गया है कि गाड़ी संख्या 05267 8 और 15 जनवरी, 5 और 19 फरवरी को अप रुट के लिए चलेगी और गाड़ी संख्या 05268 का परिचालन 9 और 16 जनवरी, 6 और 20 फरवरी को डाउन रूट के लिए किया जाएगा। यह गाड़ी मुजफ्फरपुर से चल कर वाया बेतिया, नरकटियागंज, बगहा और गोरखपुर होते हुए प्रयागराज के झूसी तक जाएगी। पत्र में यह भी कहा गया है कि नरकटियागंज में यह गाड़ी अप रुट के लिए रात्रि 8:00 बजे पहुंचेगी और डाउन रूट में यह गाड़ी दोपहर 1:30 दिन में पहुंचेगी। फिलहाल फेरा अप और डाउन रुट में परिचालन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि नरकटियागंज रेलखंड से पहली बार प्रयागराज जाने के लिए यात्रियों की सुविधा को लेकर रेल प्रशासन की ओर से महाकुंभ स्पेशल गाड़ी का परिचालन किया जा रहा है। इससे हजारों श्रद्धालुओं के लिए काफी सुविधाजनक साबित होगी।