नवादा के 208 इंटर स्कूलों में 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों की मासिक परीक्षा 23 दिसम्बर से शुरू होगी और 31 दिसम्बर तक चलेगी। मासिक परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 12.45 बजे से 2.15 बजे तक होगी। बता दें कि इस परीक्षा में जिले भर के इंटर स्कूलों में 11वीं कक्षा के करीब 35 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। हालांकि 2025 में 11वीं की वार्षिक परीक्षा देने वाले सभी छात्र-छात्राओं को हर महीने मासिक परीक्षा देना अनिवार्य है। मासिक परीक्षा का प्रशन पत्र भेजेगा बोर्ड मासिक परीक्षा का आयोजन विद्यालय स्तर पर होगा। इसलिए इस परीक्षा में दिसंबर माह तक विद्यालय में पढ़ाए गए पाठ से ही प्रश्न पूछे जाएंगे। कक्षा 11वीं की मासिक परीक्षा का प्रश्न पत्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति तैयार करके भेजेगा। साथ ही उत्तर पुस्तिका भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से तैयार करके भेजा जाएगा। बोर्ड की ओर से कक्षा 11वीं की मासिक परीक्षा की कॉपियों की स्कूल में जांच कर 3 जनवरी तक रिजल्ट जारी किए जाने का निर्देश दिया गया है।