नवादा के काशीचक थाना क्षेत्र के बेलड गांव में मंगलवार को पेड़ में लटका एक बालक का शव बरामद हुआ है। शव की पहचान बेलड ग्रामीण सदन रविदास के बेटे दीपु रविदास(17) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही काशीचक थाना प्रभारी प्रशांत कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि पंचायत सरकार भवन से पूरव आम के पेड़ पर शव लटका था। लड़का के फुल पैंट से मोबाइल बरामद किया गया है। आगे की जांच पुलिस कर रही है। मृतक के पिता के आवेदन पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मृतक के भाई ने आरोप लगाया है कि मेरे भाई का किसी ने हत्या कर पेड़ में फांसी के फंदे में लटका दिया है।उन्होंने बताया कि जानकारी मिली है कि मेरा भाई गांव के ही किसी एक लड़की से प्रेम करता था और उससे उसका मिलना जुलना भी लगा था। हमें पूरा आशंका है कि मेरे भाई का किसी ने प्रेम प्रसंग में हत्या कर दिया है। उन्होंने कहा कि मेरा भाई पढ़ने में काफी बेहतर था और इस बार मैट्रिक का एग्जाम देता और इसी की तैयारी भी कर रहा था।