Drishyamindia

नवादा में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव:परिजन ने प्रेम प्रसंग में हत्या की जताई आशंका, घटनास्थल से फोन बरामद

Advertisement

नवादा के काशीचक थाना क्षेत्र के बेलड गांव में मंगलवार को पेड़ में लटका एक बालक का शव बरामद हुआ है। शव की पहचान बेलड ग्रामीण सदन रविदास के बेटे दीपु रविदास(17) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही काशीचक थाना प्रभारी प्रशांत कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि पंचायत सरकार भवन से पूरव आम के पेड़ पर शव लटका था। लड़का के फुल पैंट से मोबाइल बरामद किया गया है। आगे की जांच पुलिस कर रही है। मृतक के पिता के आवेदन पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मृतक के भाई ने आरोप लगाया है कि मेरे भाई का किसी ने हत्या कर पेड़ में फांसी के फंदे में लटका दिया है।उन्होंने बताया कि जानकारी मिली है कि मेरा भाई गांव के ही किसी एक लड़की से प्रेम करता था और उससे उसका मिलना जुलना भी लगा था। हमें पूरा आशंका है कि मेरे भाई का किसी ने प्रेम प्रसंग में हत्या कर दिया है। उन्होंने कहा कि मेरा भाई पढ़ने में काफी बेहतर था और इस बार मैट्रिक का एग्जाम देता और इसी की तैयारी भी कर रहा था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े