Drishyamindia

नवादा रेलवे स्टेशन पर सुविधा के अभाव से यात्रियों परेशानी:फाटक नहीं होने से ट्रैक से गुजरते लोग, सुरक्षा के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं

Advertisement

किऊल-गया रेलखंड स्थित नवादा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को सुविधाओं की कमी के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल सभी ट्रेनों का परिचालन प्लेटफॉर्म नंबर दो से ही हो रहा है, जो सुविधाओं से पूरी तरह विहीन है। इस प्लेटफॉर्म पर न तो पर्याप्त यात्री शेड हैं, न बैठने की व्यवस्था। लंबे प्लेटफॉर्म पर मात्र एक शौचालय है, जो गंदगी के कारण इस्तेमाल लायक नहीं है। पीने के पानी के नल के आसपास भी इतनी गंदगी है कि यात्री पानी तक नहीं ले पाते। वेटिंग रूम की आवश्यकता होने के बावजूद प्लेटफॉर्म नंबर दो पर यह सुविधा उपलब्ध नहीं है। स्टेशन भवन में वेटिंग रूम होने के बावजूद वह ऐसी जगह पर स्थित है जहां यात्री जाने से कतराते हैं। वहां सिर्फ तीन बेंच होने के कारण बहुत कम यात्री बैठ पाते हैं। पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से यात्रियों को परेशानी टिकट काउंटर के पास लगी बेंचों पर यात्रियों का सामान रखा मिलता है, जिससे अन्य यात्री बैठने में असुविधा महसूस करते हैं। प्लेटफॉर्म पर पर्याप्त बैठने की जगह न होने के कारण अधिकांश यात्री इधर-उधर घूमकर समय बिताने को मजबूर हैं। इसके अलावा, पटरियों के बीच से आना-जाना बेहद खतरनाक है। इस वजह से आए दिन यात्री और आम लोग चोटिल हो रहे हैं। स्टेशन पर सुरक्षा के लिए कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे यात्रियों की समस्याएं और बढ़ जाती हैं। यात्री इन अव्यवस्थाओं के बीच सफर करने को मजबूर हैं। फाटक नहीं होने से आने-जाने में होती परेशानी यात्री मनोज कुमार ने कहा कि फाटक नहीं होने से लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत होती है। कभी-कभी ट्रेन आने पर लोगों को दौड़कर क्रॉसिंग पार करना पड़ता हैं। रवि चंद्रवंशी ने कहा कि नवादा के विकास का केवल वादा तो बहुत किया जाता है लेकिन विकास के नाम पर कुछ नहीं किया जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े