झारखंड के गुमला जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक पति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी की पीटकर हत्या कर दी। पालकोट थाना क्षेत्र के गोनमेर खूंटी टोली गांव के 60 वर्षीय राम कुमार उरांव ने अपनी 55 वर्षीय पत्नी अंजनी देवी की डंडे से पिटाई कर दी। घटना शुक्रवार की है, जब दोनों पति-पत्नी रोज की तरह नागो टोली में शराब पीने पहुंचे थे। ग्रामीणों के अनुसार, यह उनकी दैनिक दिनचर्या थी। इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया, जिसके बाद राम कुमार ने अपनी पत्नी पर डंडे से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल अंजनी देवी को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पालकोट में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पालकोट थाना प्रभारी राहुल कुमार दसौंधी मौके पर पहुंचे और आरोपी पति राम कुमार उरांव उर्फ घुड़ा उरांव को गिरफ्तार कर लिया।