Drishyamindia

नहर में मृत अवस्था में युवक की मिली लाश:पहचान होते ही परिवार का रो-रो कर बुरा हाल

Advertisement

नवादा में सोमवार को एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव की पहचान जयंत नगर मुसहरी टोला निवासी स्व. दासों मांझी के पुत्र बबलू मांझी के रूप में की गई है। शव सिमरी गांव के पश्चिम स्थित पौरा नहर के पुल के पास मिला, जहां कुछ लोग सैर करने निकले थे और उन्होंने नहर में पानी में शव देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
सोमवार को 36 वर्षीय बबलू मांझी का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को मौके से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेजा। पुलिस ने सोशल मीडिया पर शव की तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिससे मृतक की पहचान हुई। पकरीबरावां के एसडीपीओ महेश कुमार चौधरी ने बताया कि शव को नहर के पानी से भरे गड्ढे से बरामद किया गया है। हालांकि, मृतक के परिजनों ने किसी पर भी कोई शिकायत नहीं की है, फिर भी पुलिस घटना के हर पहलू की गहन जांच कर रही है। मृतक बबलू मांझी के परिवार में एक पुत्र और एक पुत्री हैं। उनकी माता-पिता और पत्नी का पहले ही निधन हो चुका था, जिससे परिवार पर एक और दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। इस घटना के कारण स्थानीय लोग और पुलिस दोनों इस मौत के कारणों को लेकर चिंतित हैं और जांच जारी रखी जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े