नालंदा के रहुई थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। रहुई पुलिस के अनुसार, पीड़िता एक निजी क्लिनिक में कीटनाशक दवा खाने के बाद इलाजरत थी। घटना 20 नवंबर को सामने आई थी। जब पीड़िता के परिजनों ने रहुई थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार, दो युवकों ने नाबालिग को घर में अकेला पाकर जबरदस्ती दुराचार किया, जिसके बाद पीड़िता ने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। फोरेंसिक टीम की मदद से जुटाए गए थे सबूत रहुई थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए फोरेंसिक टीम की मदद से सबूत जुटाए गए। पीड़िता के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर दो नामजद अभियुक्तों में से एक शिशुपाल कुमार (25 ) को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह मंदिलपुर, थाना रहुई का निवासी है। इससे पहले, दूसरे आरोपी राहुल कुमार उर्फ जितेन्द्र कुमार को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। वह बसनियामां, थाना गोकुलपुर का रहने वाला है। डीएसपी संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जा रही है और अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। हालांकि, इस मामले में पीड़िता के परिजन का कहना है कि आरोपियों ने ही किशोरी को कीटनाशक दवा दुराचार करने के बाद पिला दिया था।