भास्कर न्यूज| पूर्णिया गायब नाबालिग लड़के का तीन दिन बाद भी पता नहीं चल पाया है। नेवालाल चौक के शांतिनगर वार्ड 24 निवासी महिला ने बताया कि तीन दिन बाद भी उनके बेटे का अब तक कुछ पता नहीं चला है। इधर,सहायक खजांची थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम कुमार ने बताया कि इस मामले में दोनों तरफ से केस दर्ज किया गया है। बच्चे की मां के आवेदन पर बच्चे की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया है। राजधानी हैंडलूम के मालिक संजय जैन उर्फ भानू के द्वारा दिए गए आवेदन जिसमें बच्चे के द्वारा घर से डायमंड का नोजपीन चोरी करने की बात कही गई है, इसे लेकर भी मामला दर्ज हुआ है। पुलिस बच्चे की सकुशल बरामदगी के प्रयास में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज आदि की जांच की जा रही है। पीड़ित महिला ने बताया कि उसका नाबालिग बेटा राजधानी हैंडलूम के मालिक संजय जैन उर्फ भानू के यहां पिछले 2 सालों से काम करता था। संजय जैन ने 14 दिसम्बर को उसे फोन कर कहा था कि तुम्हारा बेटा भाग गया है।