नवगछिया के खरिक थाना क्षेत्र के गणेशपुर में सत्संग के दौरान नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में खरिक थाना पुलिस ने ढोंगी बाबा को नवगछिया रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि ढोंगी बाबा हरिद्वार भागने के फिराक में था। बता दें कि 6 दिसंबर को खरिक थाना के गनेशपुर गांव में सत्संग के कार्यक्रम हो रहा था सत्संग के खत्म हो ने के बाद कमरे में बैग व अन्य सामान पहुंचने गई बारह वर्षीय किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। दुष्कर्म की बात फैलते ही उग्र हुए भीड़ ने बाबा पर हमला बोल दिया। जिसके बाद ढोंगी बाबा अपना झोला पोथी ले कर भीड़ से बचते हुए किसी तरह फरार हो गया था घटना के बाद भीड़ से जानकारी मिली कि ढोंगी बाबा सुदर्शन का रिश्तेदार गनेशपुर में भी है जिसके कहने पर वह यहां सत्संग में प्रवचन करने आए थे। नाबालिक किशोरी के परिजनों ने खरिक थाना में पोक्सो एक्ट के साथ दुषकर्म की शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने आज एक सप्ताह के भीतर ढोंगी बाबा सुदर्शन उर्फ हरिओम बाबा को नवगछिया स्टेशन से गिरफ्तार किया है