नालंदा जिला जूनियर लीग (NDJL) 2024 में एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला है। नालंदा एफ ने नालंदा एच को 73 रनों से हरा दिया। इस जीत का श्रेय मुख्य रूप से रोहित कुमार के नाबाद शतक को जाता है। नालंदा एफ ने पहले बल्लेबाजी की। रोहित कुमार ने नाबाद 107 रनों की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 167 रनों का स्कोर बनाया। रोहित के अलावा आदर्श ने 14 रन और हर्ष ने 12 रन बनाए। नालंदा एच की ओर से रहिस यादव ने 27 रन देकर 2 विकेट लिए। नालंदा एच का कमजोर प्रदर्शन जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी नालंदा एच की टीम 14.3 ओवर में मात्र 94 रनों पर ऑल आउट हो गई। रहिस यादव ने 43 रन और लोकेश ने 16 रन बनाएं। नालंदा एफ की ओर से ममता रॉय ने 25 रन देकर 2, प्रतियूस ने 15 रन देकर 5 और अर्जुन ने 11 रन देकर 1 विकेट लिए। रोहित कुमार हुए मैन ऑफ द मैच अपने शानदार प्रदर्शन के लिए रोहित कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नालंदा के तत्वावधान में आयोजित किया गया था। मैच के दौरान परवेज मुस्तफा और मो. सब्बीर अंपायर थे। क्षितिज प्रियदर्शी स्कोरर थे। विक्रम सोलंकी और सिकंदर यादव थर्ड अंपायर और ऑब्जर्वर के रूप में मौजूद थे। आयोजन प्रभारी दीपक कुमार, एस एम जावेद इकबाल, अंकित, मनीष, हैंगार अली, संतोष पांडे इत्यादि मौजूद रहे।