Drishyamindia

नालंदा के 68 गांवों की सड़कें होंगी दुरुस्त:निर्माण के लिए डीपीआर तैयार, अब स्वीकृति के लिए हो रहा इंतजार

Advertisement

नालंदा जिले के 5 प्रखंडों के 68 गांवों में रहने वाले डेढ़ लाख से अधिक लोगों की जिंदगी जल्द ही आसान होने वाली है। गांवों की जर्जर सड़कों का कायाकल्प किया जाएगा। ग्रामीण कार्य विभाग ने इन सड़कों के लिए डीपीआर तैयार कर ली है। इसे स्वीकृति के लिए मुख्यालय भेज दिया गया है। इन गांवों की सड़कें पिछले कई साल से जर्जर हालत में हैं। इन पर गड्ढे हो गए हैं, जिससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत होती है। बारिश के मौसम में तो इन सड़कों पर चलना और भी मुश्किल हो जाता है। कौन-कौन से गांवों में होगा काम ? योजना के तहत अस्थावां, बिहारशरीफ, बिंद, रहुई और सरमेरा प्रखंड के कुल 68 गांवों की सड़कों का निर्माण या मरम्मत की जाएगी। इनमें से प्रमुख सड़कें हैं… 1. अस्थावां: एनएच-82 (मालती गेट) से बलवापर तक, जिरायन-ओंदा पथ से भिखनी बिगहा, एनएच-82 के सारे-नोआवां पथ से कमसपुर, अमावां प्राथमिक विद्यालय से बेलदरिया, एनएच-82 से देसना रोड भाया अस्थावां थाना मोड़, एनएच-82 से तरबनी सामुदायिक भवन, सारे-नोआवां रोड से महानंदपुर-फिरोजपुर-फतेपुर, कुंभरी नदी से गोंगचक, अस्थावां-अन्दी रोड से गपुर बिगहा, झरहापर, नोआवां से चकपर, गोटिया, तारबिगहा, गोरवा बरतर, चूलिहारी, एनएच-82 कुम्भरी-सरबहदी से पीपरापर, एनएच 82 से भैरो बिगहा। 2. बिहारशरीफ : एनएच-82 से नकटपुरा, एनएच-20 (दीपनगर) से न्यू डीआरसीसी भवन, बियावानी से गोलापर हवाई अड्डा-दाउदनगर तक, राना बिगहा पक्की सड़ से जिला स्कूल-सिपाह पुल, खारे बिगहा से सिंगथू, दीपनगर से ओकनावां भाया मौलानगर, एनएच-82 मननकी रोड से उपरावां, बहुआरा-मखदुमपुर रोड से खारे बिगहा, नवीनगर से जोरारपुर, बिहारशरीफ-एकंगरसराय रोड से गोपालपुर से डुमरावां-लालबिगहा, एनएच-110 जमालीचक मोड़ से डुमरावां-मंडाच्छ महादलित टोला, दीपनगर से मनियावां, बिहारशरीफ-राजगीर से मेघी नगवां पथ, एनएच-82 बिहारशरीफ-राजगीर से अमरपुरा, विलासपुर, गोनावां, अस्थावां-कुम्भरी-पलनी रोड से मजीदपुर, बैजनाथपुर, महलपुर-तेतरावां रोड से अलौदिया, छातो, बरांदी-पुनहा रोड से बेलदरियापर। 3. बिंद : मसिया, एसएच-78 से बरहोग तक, सोइवा-अलीपुर रोड से उतरथू दायापीपल, बेनार-सकसोहरा पथ से पितंबर बिगहा, एनएच-82 मसियां कथराही से बरहोग, बेनार-सकसोहरा रोड से महमुदाबा, एसएच-78 से कुसहर, दरियापुर। 4. रहुई: रहुई बाजार से बागनबिगहा, पचेतन भाया पेसौर, कयानपुर, उतरनावां-पेसौर पथ से गैबी। 5. सरमेरा : मोगलाचक, देवीस्थान से मलावां, धनावांडीह, चेरो से वृंदावन, बड़ी घरियारी से मानाचक, कबीरचक, इसुआ, छोटी केनार, सुजाचक, मोकामा रोड से हुसैना, केनार मोड़ से केनार, पसुआ पथ से ससौर, एनएच 82 से तोरा गांव। टेंडर निकाल दिया गया है ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता अनिश कुमार सिंह ने बताया कि जिले के सात प्रखंडों के 35 ग्रामीण पथों का निर्माण होना है। टेंडर निकाल दिया गया है। पुरानी ग्रामीण सड़कों के कायाकल्प के लिए डीपीआर बनाई गई है। मुख्यालय से स्वीकृति मिलने के बाद जल्द निर्माण कार्य शुरू होगा। सड़कें चिकनी होंगी तो लोगों को आने-जाने में सहूलियत मिलेगी। इस योजना से इन गांवों के लोगों को काफी राहत मिलेगी। उन्हें अब खराब सड़कों पर चलने से परेशानी नहीं होगी। इससे न केवल लोगों का आवागमन आसान होगा बल्कि इन गांवों का विकास भी होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े