Drishyamindia

नालंदा पुलिस ने 6 साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार:इंटरनेशनल लेवल पर X अकाउंट की करते थे खरीद-बिक्री, गिरोह का भंडाफोड़

Advertisement

नालंदा पुलिस साइबर अपराधियों के एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 12 मोबाइल फोन, 12 एटीएम कार्ड और 2 मोटरसाइकिल बरामद की गई है। गिरोह के सभी सदस्य ‘X’ (पूर्व ट्विटर) के हैक किया गया या अधिक फॉलोअर्स वाले अकाउंट को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बेचने का काम करते थे। साइबर डीएसपी जयोति शंकर ने बताया कि अधीक्षक नालंदा के निर्देशानुसार साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत इस गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। गिरोह के सदस्य ‘X’ के ऐसे अकाउंट्स को हैक करते थे। जिनके फॉलोअर्स की संख्या काफी अधिक होती थी। इसके बाद वे इन अकाउंट्स को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बेचते थे। इन अकाउंट्स की खरीद-फरोख्त क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से की जाती थी। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान मिथिलेश कुमार नालंदा, चंदन कुमार नालंदा , सुरज कुमार जहानाबाद, पिन्टू कुमार जहानाबाद, राहुल कुमार भान नालन्दा और अंकित नयन पटेल रांची के रूप में की गई है। इस मामले में नालंदा साइबर थाने की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम में अफसर हुसैन,अमरेन्द्र कुमार, अभिनव कुमार दुबे, सद्दाम हुसैन खान और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस की इस कार्रवाई से साइबर अपराधियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर सावधानी बरतें और किसी भी अनजान व्यक्ति या लिंक पर क्लिक न करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े