बिहार शरीफ के लहेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पक्की तालाब तमन्ना क्षेत्र में बुधवार को दो समुदाय के बीच मारपीट हो गई। आनन-फानन में कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। दरअसल, लहेरी थाना क्षेत्र के मेहरपर निवासी केशव उर्फ रतन अपने खेत में काम कर रहे थे। इसी बीच पक्की तालाब निवासी मोहम्मद आजाद वहां पहुंचा और केशव से कुदाल की मांग करने लगा। जिस पर केशव ने कुदाल देने से मना कर दिया। मामूली सी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई जो मारपीट में बदल गई। देखते ही देखते दोनों समुदाय के दर्जन भर लोग मौके पर जुट गए और रोड़ेबाजी करने लगे, हालांकि पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच मामले को शांत कर लिया। वहीं, घटनास्थल से मोहम्मद आजाद को पकड़ कर अपने साथ थाने ले गई। मौके पर पुलिस कैंप कर रही है सदर डीएसपी मोहम्मद नुरुल हक ने कहा कि मारपीट की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। घटना में शामिल एक व्यक्ति को पकड़ा गया है। बिहार थाना अध्यक्ष और लहेरी थाना अध्यक्ष संयुक्त रूप से घटना के संबंध में विस्तृत जांच पड़ताल की जा रही है। पीड़ित पक्ष से आवेदन प्राप्त कर विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल विधि व्यवस्था सामान है। मौके पर पुलिस बल कैंप कर रही है। सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। जो भी लोग इस वारदात में शामिल हैं उन्हें पकड़ा जाएगा।