Drishyamindia

नालंदा में भाकपा का महत्वाकांक्षी जनसंपर्क अभियान:50,000 नए सदस्यों का लक्ष्य, फरवरी में विशाल जन मार्च का होगा आयोजन

Advertisement

नालंदा जिले में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने गुरुवार को एक महत्वाकांक्षी सदस्यता अभियान की शुरुआत की है। आगामी विधानसभा चुनावों की पृष्ठभूमि में शुरू किए गए इस अभियान के तहत पार्टी 50,000 नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य लेकर चल रही है। रहुई प्रखंड के सैदी गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में अभियान का शुभारंभ करते हुए भाकपा नेता शिव कुमार यादव ने बताया कि यह अभियान फरवरी माह तक चलेगा। उन्होंने कहा, “हमारी पार्टी हमेशा से गरीबों, किसानों और शोषित वर्ग के अधिकारों के लिए संघर्षरत रही है। यादव ने वर्तमान सरकार की नीतियों पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि पार्टी पेंशन योजनाओं में देरी, स्मार्ट मीटर की अनिवार्यता, फसल बीमा में किसानों की समस्याओं और इंदिरा आवास योजना में अनियमितताओं जैसे ज्वलंत मुद्दों पर लगातार आवाज उठाती रही है। विशाल जन मार्च का आयोजन होगा कार्यक्रम में एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए उन्होंने बताया कि फरवरी के अंत में पार्टी एक विशाल जन मार्च का आयोजन करेगी, जिसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया जाएगा। इस अवसर पर भाकपा के प्रमुख नेता उमेश चंद चौधरी, सकलदीप प्रसाद यादव, विष्णु देव पासवान, हरिशंकर कुमार, मकसूदन पासवान और शिव लाल पंडित सहित अन्य कई वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे। यह अभियान आगामी विधानसभा चुनावों में भाकपा की स्थिति को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है। पार्टी की यह रणनीति जमीनी स्तर पर अपनी पैठ बढ़ाने और स्थानीय मुद्दों को राजनीतिक एजेंडे में प्रमुखता से स्थान देने की दिशा में एक सार्थक प्रयास प्रतीत होती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े