नालंदा जिले के लहेरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक महिला शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से बड़ी मात्रा में अवैध शराब और नकदी बरामद की गई है। बरामदगी के दौरान महिला के घर से 200 मिलीलीटर की 130 पाउच देशी शराब और 4 लाख 96 हजार 722 रुपए नकद बरामद किया है। छापेमारी के दौरान महिला तस्कर पुलिस पदाधिकारी से उलझ गई। जिसमें मौका पाकर पुरुष शराब कारोबारी मौके से फरार हो गया। इसी बीच महिला ने एक महिला पुलिस पदाधिकारी को दांत काट ली। गिरफ्तार महिला धमेंद्र यादव की पत्नी सरोज देवी है। मामले की जानकारी देते हुए लहेरी पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि आलमगंज यादव टोला में कुछ लोग अवैध शराब का कारोबार कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान गिरफ्तार महिला ने पूछताछ में बताया कि वह काफी समय से अवैध शराब का कारोबार कर रही है। बरामद नकदी इसी कारोबार से कमाई गई है। महिला के बयान के आधार पर महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की जांच जारी है। छापेमारी टीम में निशा भारती,संतोष कुमार सिंह,चंदन कुमार एवं सशस्त्र पुलिस बल शामिल रही। बता दें कि पुलिस की इस कार्रवाई की लोगों ने सराहना की है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि पुलिस इस तरह की कार्रवाई जारी रखेगी और जिले में अपराधियों पर लगाम कसेगी।