नालंदा में मंगलवार की सुबह सड़क हादसे में घायल एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मामला बेन थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव के समीप की है। मृतक की पहचान चैनपुर गांधी वास स्वर्गीय हर्षित सिंह के 62 वर्षीय पुत्र विनय सिंह के रूप में की गई है। मृतक के पुत्र गौरव कुमार ने बताया कि उसके पिता सोमवार की शाम गांव के बाहर हरनौत चंडी मार्ग के किनारे खड़े थे। तभी अज्ञात वाहन उन्हें कुचल दिया। इस हादसे के बाद आसपास के लोगों को तेज आवाज सुनाई दी। जब तक वह मौके पर पहुंचते तब तक गाड़ी वहां से फरार हो चुकी थी। आनन-फानन में इलाज के लिए कल्याण विगहा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बिहार शरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के क्रम में बिहार शरीफ सदर अस्पताल में उनकी मौत हो गई। तत्काल इसके सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। वेना थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में मौत की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।