नालंदा जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र में पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी लोग सोशल मीडिया पर फर्जी विज्ञापन डालकर लोगों को ठग रहे थे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर ‘INDIAN GIGOLO CLUB PRIVATE LIMITED’ नाम से फर्जी विज्ञापन डालकर लोगों को ठग रहे हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उगावां गांव में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इनके पास से कई मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किया गया। पकड़े गए ठग लोगों को नौकरी, शादी और लोन दिलाने का झांसा देकर उनसे पैसे ले रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान रूपेश कुमार, राजेश कुमार और सूरज कुमार पासवान के रूप में हुई है। ये सभी उगावां गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह के फर्जी विज्ञापन पर विश्वास न करें और किसी भी तरह की जानकारी देने से पहले पुलिस से संपर्क करें। छापेमारी टीम में अस्थावां सर्किल इंस्पेक्टर साकेत कुमार, थानाध्यक्ष लाल मुनि दुबे, सारे थानाध्यक्ष धर्मेश कुमार गुप्ता, रितु रंजन समेत सशस्त्र पुलिस बल शामिल रही। बता दें कि पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में साइबर अपराधों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।