Drishyamindia

नाला रोड : विसर्जन जुलूस के दौरान तोड़फोड़ के खिलाफ बंद रहीं दुकानें

Advertisement

मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान मंगलवार को सैदपुर हॉस्टल के छात्रों ने नाला रोड में दुकानों में तोड़फोड़ की थी। इसके विरोध में नाला रोड की सभी दुकानें बंद रहीं। नाला रोड पर पांच स्थानों पर बैरिकेडिंग कर जमकर प्रदर्शन किया। पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इससे दिनभर जाम की स्थिति बनी रही। स्थानीय विधायक अरुण सिन्हा ने दुकानदारों के साथ धरना दिया। विधायक ने कहा-मेरी ही सरकार में ऐसा हुआ है। इस घटना से शर्मिंदा हूं। उपद्रवी छात्रों पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारियों से मिलूंगा। अगर कार्रवाई नहीं हुई तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर सारी जानकारी दूंगा। दुकानदारों को समझाने के लिए मजिस्ट्रेट एस खान के अलावा थानेदार, एसडीपीओ समेत अन्य अधिकारी पहुंचे, लेकिन वे गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। इधर, तोड़फोड़ आैर मारपीट मामले में कदमकुआं थाने में केस दर्ज हो गया है। थानेदार राजीव कुमार ने बताया कि मजिस्ट्रेट के बयान पर सैदपुर हॉस्टल पूजा समिति के अध्यक्ष, सदस्य आैर अन्य पर केस दर्ज किया गया है। जांच के बाद पुलिस इन सबों पर कार्रवाई करेगी। आज पटेल छात्रावास का जुलूस निकलेगा, पुलिस चौकस 6 फरवरी को सरदार पटेल छात्रावास द्वारा विसर्जन जुलूस निकला जाएगा। मंगलवार के उत्पात को देखते हुए पुलिस ने तैयारी कर ली है। छात्रावास से घाट तक अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। ड्रोन से भी जुलूस की मॉनिटरिंग करेगी। एसएसपी अवकाश कुमार ने संबंधित थानों को निर्देश दिया है कि किसी भी हालत में जुलूस में असामाजिक तत्वों को शामिल नहीं होने देना है। जुलूस में सिटी एसपी, एएसपी और डीएसपी को भी शामिल रहने का निर्देश दिया गया है। इस मार्ग से अब नहीं जाएगा जुलूस पुलिस ने सैदपुर हॉस्टल में छापेमारी की। ज्यादातर छात्र फरार थे। सीसीटीवी फुटेज से तोड़फोड़ करने वाले छात्रों की पहचान कर ली गई है। सभी ने अपना-अपना मोबाइल भी बंद कर लिया है। पुलिस इनके करीबी दोस्तों और परिजनों का सुराग लगाने में जुटी है। दुकानदार विकास कुमार, पूर्णानंद और अन्य बताया कि दुकानदारों को पुलिस-प्रशासन और मजिस्ट्रेट ने भरोसा दिया है कि इस रूट से अब जुलूस नहीं जाएगा। जिन लोगों पर केस दर्ज किया गया है, उन्हें पुलिस अगले 48 घंटे में गिरफ्तार करेगी। दुकानदारों को सुरक्षा दी जाएगी। इस आश्वासन पर दुकानदारों ने शाम 6 बजे दुकानें खोल लीं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े