Drishyamindia

नाली में फंसा ट्रक, 3 क्रेन की मदद से निकाला:मधेपुरा में आवाजाही में हो रही थी परेशानी, वाहन में लदा था कोयला

Advertisement

मधेपुरा शहर के बीचोंबीच दो दिनों से नाले में फंसे ट्रक को रविवार को जेसीबी और क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। ट्रक फंसे रहने के कारण आवाजाही में भी परेशानी हो रही थी। बताया गया कि शुक्रवार की रात असम के तिनसुकिया से आ रहा ट्रक मधेपुरा मुख्य बाजार होकर जा रहा था। कर्पूरी चौक के पास आरओबी निर्माण को लेकर रास्ता बंद रहने के कारण ट्रक को पूर्णिया गोला चौक के पास मोड़ कर बाइपास रोड जा रहा था। पूर्णिया गोला चौक पर ही ट्रक नाला में फंस गया। ट्रक पर कोयला लदा हुआ था। कोयला लेकर सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर जा रहा था। इस दौरान रास्ता भटक जाने के कारण पूर्णिया गोला चौक के समीप ट्रक के पीछे का हिस्सा नाली में फंस गया। चालक को ट्रक निकालने में नहीं मिली थी सफलता ट्रक चालक ने अपने स्तर से ट्रक को बाहर निकालने की बहुत कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। रविवार को जिला प्रशासन की मदद से तीन क्रेन मंगवा कर ट्रक को गड्ढे से निकलवा कर उसे गंतव्य स्थान के लिए भेज दिया गया। मौके पर मौजूद सदर एसडीएम संतोष कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन और एनएच के जो भी इक्विपमेंट है उनके सहयोग से ट्रक निकलवा दिया गया है। मेन मार्केट में जल्द ही बड़ी गाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगा दिया जाएगा। जिससे आगे इस तरह की घटना नहीं हो सके। गड्ढा से ट्रक निकालने के दौरान टक्कर लगने से पूर्णिया गोला चौक पर बना गोल घर डैमेज हो गया था, जिसे पूरी तरह से तोड़कर गिरा दिया गया है। आगे यहां नगर परिषद से बात कर निर्माण करवाया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े