धनबाद में बुधवार को एक युवक का शव मिलने के बाद उसके परिजनों ने हंगामा कर दिया। आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर टायर जलाया और थाना के बाहर जमकर नारेबाजी की। घटना बैंक मोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर की है। परिजन हिरासत में लिए गए एक युवक को भीड़ को सौंपने की मांग कर रहे थे। पुलिस के काफी समझाने के बाद भी जब लोग नहीं माने तो पुलिसकर्मियों ने लाठी चटकाई और भीड़ तितर-बितर किया। इधर, पुलिस ने हिरासत में लिए युवक को बैंक मोड़ थाना से किसी और स्थान पर पहुंचाया। वहीं, मृतक की पहचान रवि कुमार के रूप में की गई। उसका शव बुधवार की सुबह एक नाली में पड़ा मिला। परिजनों ने आकाश नामक युवक पर रवि की हत्या का आरोप लगाया। थाना के गेट के बाहर प्रदर्शन करने लगे इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आकाश को हिरासत में ले लिया और पूछताछ में जुट गई। इधर, रवि के परिजन इतना उग्र हो गए कि वो थाना के गेट के बाहर प्रदर्शन करने लगे। परिजनों ने हिरासत में लिए गए आकाश को भीड़ को सौंपने की मांग करने लगे। इसके बाद पुलिस ने लाठी चटकाकर लोगों को वहां से भगाया। रात में घर से बाहर निकला था रवि मृतक रवि कुमार का एक बच्चा है। उसकी पत्नी गर्भवती है। परिजनों ने बताया कि रवि रात घर से निकला था और सुबह वापस नहीं पहुंचा। कुछ लोगों ने बताया कि नाली में शव पड़ा है। जब मौके पर परिजन पहुंचे तो रवि की पहचान की गई। वहीं, आरोपी आकाश कुमार मनईटांड का रहने वाला है। सूचना मिली थी कि विकास नगर के पास तालाब के किनारे नाली में एक शव पड़ा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत मामले में एक को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। -लव कुमार, थाना प्रभारी , बैंक मोड़