भास्कर न्यूज| मुंगेर जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय में गुरूवार को अर्बन हेल्थ सेंटर पर संचालित होने वाले नियमित टीकाकरण एवं परिवार नियोजन कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार सिन्हा ने किया। इस मौके पर आईसीडीएस डीपीओ रेखा कुमारी सहित शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे। सिविल सर्जन ने कहा कि जिले के अर्बन हेल्थ सेंटरों पर नियमित टीकाकरण व परिवार नियोजन के मामलों को पूरी तरह सुविधाजनक बनायें। इसके लिये सभी मिलकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि हेल्थ सेंटर पर यूएचएसएनडी के तहत कई स्वास्थ्य कार्य किये जाते हैं, ऐसे में कैंप मोड के तहत कार्य करें और मरीजों व लाभुकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करें। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी हेल्थ सेंटरों पर सफाई की समुचित व्यवस्था सहित अतिरिक्त परिवार नियोजन के जितने भी तरीके हैं उसका प्रचार-प्रसार करें। इस दौरान पीएसआई के निदेशक मनीष सक्सेना तथा जिला प्रतिनिधि मनीष भारद्वाज ने संयुक्त रूप से बताया कि राज्य में परिवार नियोजन के नये विधि सब-कुटेनियस को पायलट प्रोजेक्ट के तहत मुंगेर और शेखपुरा जिले में चलाया जा रहा है। जो काफी सुरक्षित है। इस दौरान अबतक अबतक कुल 1,164 लाभुकों को सब-कुटेनियस का इंजेक्शन दिया गया है। वहीं अब इसका विस्तार जिले के अन्य हेल्थ सेंटरों पर किया जाना है।