दरभंगा में सरस्वती पूजा के दौरान प्रतिमा विसर्जन में बिना अनुज्ञप्ति जुलूस निकालने और संवेदनशील गाने बजाने को लेकर बिहार लाउडस्पीकर नियंत्रण अधिनियम-1955 के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल चार प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। सरस्वती पूजा से पहले ही दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले के सभी थाना परिसरों में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई थी। इसमें गणमान्य व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों और आम जनता को डीजे बजाने और संवेदनशील गाने बजाने पर लगाए गए प्रतिबंधों की जानकारी दी गई थी। चार थानों में प्राथमिकी दर्ज बहादुरपुर थाना में 12 नामजद और 10-15 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। बहेड़ा थाना के 4 नामजद और एक पिकअप पर लदे डीजे को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज। बिरौल थाना में 25 नामजद और 40-50 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं, तिलकेश्वर थाना में 13 नामजद और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी, एक डीजे जब्त की है।