जहानाबाद में श्रम विभाग की ओर से गांधी मैदान में एक दिवसीय नियोजन मेला का आयोजन किया गया। जिला पदाधिकारी अंलकृता पांडे ने मेला का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इसमें 20 कंपनियों ने अपना-अपना स्टॉल लगाया है। इसमें लगभग 1500 लोगों को नौकरियां दी जाएगी। मेले में बाहर की कंपनियों और कुछ स्थानीय कंपनियों ने भी स्टॉल लगाया गया है। नियोजन पदाधिकारी अंकित सिंह ने कहा कि विभिन्न विभागों की ओर से पांच स्टॉल लगाया गया है। इसमें विभाग की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी जाएगी। लोगों को बताया जाएगा कि कैसे वे रोजगार दे सकते है। स्टील योजना के तहत लोगों को ट्रेनिंग दिया जा रहा है। ट्रेनिंग लेकर रोजगार उत्पन्न कर सकते है। इसके लिए विभिन्न विभागों की ओर से कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे है।
Post Views: 2