Drishyamindia

निर्दलीय सांसद पप्पू यादव से 5 करोड़ की डिमांड:प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पाकिस्तान से आया धमकी भरा ऑडियो, कहा- गोल्डी भाई का आदेश है, कैश देता है तो ठीक, वरना मार दो

Advertisement

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव आज यानी शुक्रवार शाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। इसी दौरान उनके वॉट्सएप पर पाकिस्तान से एक ऑडियो आया, जिसमें उनसे 5 करोड़ की डिमांड की गई। रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। ऑडियो कॉल में धमकी देने वाला ये कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि गोल्डी भाई ने कहा है कि इससे 5 करोड़ मांगों। देता है तो ठीक, नहीं तो फिर इसे मार दो। धमकी देने वाले ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बताया। दरअसल, शुक्रवार को पटना से वापस लौटते ही पप्पू यादव ने ‘अर्जुन भवन’ में पूर्णिया एयरपोर्ट के मुद्दे को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी। वे अपनी बात रख रहे थे, तभी उनके व्हाट्सएप पर पाकिस्तान के एक नंबर से ऑडियो मैसेज आया। जब पप्पू यादव ने ऑडियो प्ले किया तो, उसमें एक शख्स धमकी देता नजर आया। ऑडियो में कहा गया कि बता दो कि 5 करोड़ रुपए देने हैं या नहीं देने हैं। क्या करना है जल्दी बता दो। तू रुपए देता है तो फिर मैं अपने बंदे वहां से हटवा देता हूं, तेरे आसपास से। आगे से तुझे फिर कोई परेशान नहीं करेगा। अगर नहीं देगा तो फिर कोई दिक्कत नहीं है। तुझे पता है कि हम तुम्हारे साथ क्या करेंगे और तुम्हारी सरकार हमारा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकती। इससे पहले पप्पू यादव को उर्दू में भेजी गई थी धमकी इससे पहले निर्दलीय सांसद को पाकिस्तान से उर्दू में लिखा गया धमकी भरा मैसेज आया था, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। सांसद के घर ‘अर्जुन भवन’ का फोटो भेजकर धमकी देने वाले ने लिखा कि सेक्युरिटी के इंतजाम अच्छे हैं। बड़ी चेकिंग मशीन लगा रखी है। इससे पहले 19 नवंबर यानी बीते मंगलवार को भी पाकिस्तान के मोबाइल नंबर से कॉल, मैसेज और ऑडियो के जरिए धमकियां दी गईं थीं। धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का मेंबर बताते हुए पप्पू यादव को रॉकेट लॉन्चर से उड़ा देने की धमकी दी थी। लगातार मिल रही धमकियों पर पप्पू यादव ने क्या कहा? पप्पू यादव ने कहा कि वे इन धमकियों से डरने वाले नहीं। इसकी जांच होनी चाहिए। अपनी सुरक्षा को लेकर बोलते हुए पप्पू यादव ने कहा कि आरएसएस प्रमुख, बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के अलावा भाजपा के कई मंत्री व सांसदो और विधायकों को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिल चुकी है। लेकिन मेरी सुरक्षा घेरा बढ़ाए जाने के सवाल पर सरकार मौन है। उन्होंने कहा कि धमकियों को लेकर सरकार गंभीर नहीं है। मेरे और मेरे परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी राज्य और केंद्र सरकार की है। मैंने अपने और परिवार की सुरक्षा को लेकर हाई कोर्ट से अपील कर रखी है। इसके पीछे के लोगों का सच सामने आना चाहिए। ये सब कुछ सिस्टम में बैठे लोगों की सहमति से के बगैर संभव नहीं। मुझे धमकी देने में सिस्टम का हाथ है। इससे पहले 18 नवंबर को भी मुझे पाकिस्तान के नंबर से वॉट्सऐप कॉल आया। धमकी देते हुए शख्स ने कहा, अगर मैंने ने लॉरेंस बिश्नोई से माफी नहीं मांगी, तो 24 दिसंबर से पहले वे मुझे पहले जान से मार देंगे। मेरी किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं है। मेरा फोकस पूर्णिया और कोसी- सीमांचल के विकास पर है। सिस्टम को पप्पू यादव से दिक्कत है तो हमें मरवा दे, लेकिन परिवार की बात न करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े