Drishyamindia

नीतीश कुमार भाजपा से तोड़ें गठबंधन:किशनगंज MP मोहम्मद जावेद बोले-देश भर में घूमकर मांगे माफी, अंबेडकर वाले बयान पर बवाल

Advertisement

किशनगंज सांसद मोहम्मद जावेद आजाद ने आरएसएस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैं किशनगंज और सीमांचल के लोगों को बताना चाहता हूं कि आरएसएस की विचारधारा सही नहीं है। उन्होंने आरएसएस पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह यही लोग है कि इसके कारण बाबा साहब अंबेडकर ने इस्तीफा दिया था। हमारे राष्ट्र के लीडर ऑफ द ऑपोजीशन राहुल गांधी हमारे नेता ने कहा कि आरएसएस मनुस्मृति लाना चाहती है, इसमें कुछ चंद ही लोग हैं हिंदुस्तान के छुआछूत फैलाकर दबाव से जिस तरह के सिर्फ शोषण किया था ,वही यह चाहते थे और अभी भी वही चाहते हैं उनका मुखौटा सरेआम खुल गया है। बार-बार हमने इसकी निंदा की है।और हिंदुस्तान के हर एक आदमी, चाहे वह किसी धर्म के मानने वाले हो, गरीब हो, अमीर हो, अफसर हो, बेरोजगार हो, युवा हो, जो भी हो इस तरह के भयानक कटी बर्दाश्त नहीं करेगा। पीएम नरेंद्र मोदी से मांग करते हुए कहा कि सबसे बेहतर यही होगा कि प्रधानमंत्री जी अपनी गृह मंत्री को इस्तीफा देने के लिए मजबूर करें, ताकि लोगों के दिलों पर घात हुआ है उसका भरपाई हो। गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि इस तरह के लोगों को हिंदुस्तान के हुकूमत चलने का कोई अधिकार नहीं है, जो संविधान बनाने वाले के खिलाफ है। कहा कि जिस तरह से अपने भाषण में कहा था इससे साफ हो गया कि ये आरएसएस मंशा रही है। अमित शाह इस्तीफा दें और देश भर में घूम घूम कर माफी, नीतीश कुमार भाजपा से तोड़े गठबंधन ,अमित शाह इस्तीफा दें और देश भर में घूम घूमकर माफी मांगें। इस दौरान सांसद डॉक्टर मोहम्मद जावेद आजाद ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार से भाजपा से गठबंधन तोड़ लेनी चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े