सीवान में जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेश त्यागी ने अंबेडकर रथ यात्रा के माध्यम से दलित समाज के बीच पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। त्यागी ने 2005 से पहले और बाद के बिहार की तुलना करते हुए कहा कि नीतीश सरकार में अनुसूचित जाति के लोगों की स्थिति में व्यापक सुधार हुआ है। उन्होंने बताया कि आज दलित युवा 25 से 30 हजार रुपए मासिक वेतन पा रहे हैं और अपने बच्चों को बेहतर जीवन दे पा रहे हैं। जदयू नेता ने सरकार की उपलब्धियों में गली-नाली, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का जिक्र किया। इस दौरान एनडीए के नेता भी मौजूद रहे, जिन्होंने 21 जनवरी को होने वाले जिला सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी की अपील की। त्यागी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वे सिर्फ दलितों के हित की बात करते हैं, लेकिन वास्तविक काम नीतीश सरकार ने किया है।