मोतिहारी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक नेपाली टैंकर से 8 क्विंटल 37 किलो गांजा बरामद किया है। साथ ही, टैंकर के चालक और खलासी को हिरासत में लिया गया है। जब्त गांजे और टैंकर की कुल कीमत लगभग एक करोड़ रुपए आंकी गई है। मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात को सूचना मिली थी कि एनएच-28 से गुजरने वाले एक नेपाली टैंकर में गांजे की बड़ी खेप लाई जा रही है। इसके बाद उन्होंने हाईवे के सभी थानाध्यक्षों को सतर्क रहने का निर्देश दिया। मेहसी थानाध्यक्ष रणधीर कुमार भट ने शक के आधार पर एक टैंकर की तलाशी ली, जिसमें गांजे की खेप मिली। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि यह गांजा नेपाल से लाकर बेगूसराय में किसी व्यक्ति को डिलीवर किया जाना था। ड्राइवर ने बताया कि उसकी जिम्मेदारी सिर्फ खेप को बेगूसराय पहुंचाने की थी। पुलिस अब इस तस्करी से जुड़े नेटवर्क की जांच कर रही है। एसपी ने कहा कि बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक की जांच के साथ तस्करों की पहचान कर कार्रवाई तेज की जा रही है। मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई जारी एसडीपीओ सतेंद्र सिंह, एसआई पूजा, मनीष कुमार समेत कई अधिकारी शामिल थे। पुलिस मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है।