Drishyamindia

नेशनल को-ऑपरेटिव बैंक का काउंटर 2 दिनों से बंद:प्रतिदिन करीब 20 लाख से ज्यादा राजस्व की क्षति, जमीन के क्रेताओं और विक्रेताओं की बढ़ी परेशानी

Advertisement

बेतिया में सर्वर फेल होने के कारण निबंधन कार्यालय परिसर स्थित नेशनल को-ऑपरेटिव बैंक का काउंटर दो दिनों से बंद है। जिसके कारण जमीन रजिस्ट्री कराने के लिए ना तो ई-स्टांप मिल रहा है, ना ही चलान जमा हो रहे है। इससे प्रतिदिन करीब 20 लाख से ज्यादा राजस्व की क्षति हो रही है। साथ ही जमीन की खरीद-बिक्री का ग्राफ काफी गिर गया है। जिससे जमीन के क्रेता और विक्रेताओं की परेशानी भी बढ़ गई है। जिला अवर निबंधक गिरीशचंद्र ने बताया कि दो दिनों से ई-स्टांप की निकासी नहीं हो रही है। जमीन के निबंधन के लिए चलान जमा नहीं हो रहा है। हालांकि पूर्व से जिन क्रेताओं का चलान जमा हैं, उनके जमीन का निबंधन हो रहा है। लेकिन चलान जमा नहीं होने पर इसका असर निबंधन पर भी पड़ा है। नेशनल को-ऑपरेटिव बैंक के एमडी अजय कुमार भारती ने बताया कि रजिस्ट्री कार्यालय परिसर में लगे बैंक का काउंटर बंद होने का कारण उग्रास सर्वर काम नहीं करना है। पूरे बिहार में सर्वर फेल है। जिला स्तर पर किसी तरह की कमी नहीं है। सर्वर ठीक होते ही काउंटर काम करना शुरू कर देगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े