Drishyamindia

न्यायाधीश ने किया धनबाद जेल का निरीक्षण:चिकित्सा सुविधाओं का भी लिया जायजा, जेल प्रशासन को दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश

Advertisement

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष डालसा वीरेंद्र कुमार तिवारी, उपायुक्त सह माधवी मिश्रा, एसएसपी एच पी जनार्दनन,और कई पदाधिकारी के टीम के साथ सोमवार को मंडल कारा धनबाद का औचक निरीक्षण किया। निरक्षण के दौरान टीम ने पांच ऐसे बंदियों को चिन्हित किया गया जिनकी उम्र 70 वर्ष है। वहीं दो ऐसे बंदी भी मिले, जिन्हें गंभीर बीमारी है। न्यायाधीश श्री तिवारी के नेतृत्व में टीम ने कारागार के हर एक हिस्से का मुआयना किया। इसके बाद न्यायाधीश के नेतृत्व में टीम ने बंदियों से उनके स्वास्थ्य, इलाज, पेयजल, नास्ता, भोजन व मुकदमे में पैरवी के लिए अधिवक्ता होने अथवा न होने की जानकारी ली। कारागार अस्पताल में निरुद्ध बीमार बंदियों के बेहतर इलाज के लिए उन्हें उच्च स्वास्थ्य सेंटर भेजे जाने का निर्देश जेल डॉक्टर को दिया। वहीं, न्यायाधीश ने चिकित्सा सुविधाओं, पुस्तकालय, रसोई घर, वहां तैयार हो रहे भोजन, व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र और ध्यान-सह-योग केंद्र में सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने सभी बंदियों से भी बातचीत की और उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। न्यायाधीश ने बंदियों को जेल मैनुअल के तहत मिलने वाली सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने का आदेश जेल प्रशासन को दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े