भास्कर न्यूज | बक्सर पंद्रह दिवसीय सेवा संगम के तहत अकाश ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूट द्वारा संचालित डुमरांव अनुमंडल के गोपालडेरा स्थित बेस्ट नर्सिंग इंस्टीच्यूट में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों के बीच कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया। आकाश ग्रुप के एमडी राहुल तिवारी ने कहा कि सेवा संगम के तहत स्कूल परिसर में विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शनिवार को आयोजित कैरम प्रतियोगिता में संस्थान के जीएनएम और बीएससी नर्सिंग के छात्रों ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ छात्रों के बीच खेल का भी अहम योगदान है। खेल के माध्यम से छात्रों के बीच बौद्धिक और तार्किक क्षमता का विकास होता है। प्रतियोगिता में शामिल शिल्पी कुमारी, रागिनी, पुनम कुमारी, अंशु कुमारी ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में विजेता शिल्पी और रागिनी की जोड़ी को पुरस्कृत का सम्मानित किया गया। वहीं प्रतियोगिता में शामिल प्रतियोगितयों को भी पुरस्कृत कर हौसला अफजाई किया गया। वहीं उन्होंने कहा कि नर्सिंग की बेहतर पढ़ाई और प्लेसमेंट की सुविधा दिया जाता है।