पटना एम्स के कार्यकारी निदेशक डॉ. सौरभ वार्ष्णेय ने गुरुवार को ओपीडी समेत सभी विभागों का निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद डॉक्टर और अधिकारियों को जरूर दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि परेशानियों के समाधान के लिए विचार-विमर्श किया जाएगा। 5 नवंबर को AIIMS के तत्कालीन निदेशक डॉ. गोपाल कृष्ण पाल को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया था। उनकी जगह देवघर AIIMS के कार्यकारी निदेशक डॉ. सौरभ वार्ष्णेय को कार्यभार सौंपा गया था। जांच कमेटी ने दोषी पाया था डॉ. गोपाल कृष्ण पाल पर पद पर रहते हुए अपने बेटे-बेटी को AIIMS में लाभ के पद पर बहाल करने का आरोप लगा था। आरोप है कि AIIMS गोरखपुर के अतिरिक्त प्रभार में रहते हुए उन्होंने अपने बेटे डॉ. ओरो प्रकाश पाल का नामांकन PG में कर दिया था। इसके लिए उन्होंने अपने बेटे का प्रमाण पत्र नॉन क्रीमी लेयर के तहत बनाया था। 4 सितंबर 2024 को मामले की शिकायत मिलने के बाद भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा इसके जांच के निर्देश दिए थे। जांच कमेटी ने डॉक्टर पाल को अपने पद और अधिकारों के गलत इस्तेमाल का दोषी पाया था। 10 अक्टूबर को मंत्रालय को रिपोर्ट सौंप दी गई थी। इसके बाद विभाग ने कार्रवाई की थी।