पटना के कंकड़बाग इलाके में एक महिला से छिनतई हुई है। बाइक सवार बदमाशों ने गले से सोने का चेन छिन लिया। पीड़िता ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। चेन छीनकर बदमाश मौके से फरार पीड़िता निधि श्रीवास्तव ने बताया कि मैं अपनी बेटी के साथ स्कूल से पैदल ही घर लौट रही थी। इस बीच शिवाजी पार्क के पास बाइक सवार 2 लोग पहुंचे और डॉक्टर्स कॉलोनी पता पूछने लगे। मैं कुछ समझ पाती, उससे पहले ही गले से सोने के चेन झपट लिया। शोर मचाने से पहले मौके से फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है वहीं, कंकड़बाग थानाध्यक्ष नीरज ठाकुर ने बताया कि महिला ने आवेदन दिया है। मामला दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। कुछ बाइक के नंबर को चिन्हित किया गया है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।