पटना के गांधी मैदान में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बिहार सरस मेला का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कई स्टॉल का निरीक्षण किया। साथ ही उत्पाद के बारे में जानकारी ली। सरस मेला 12 से 26 दिसंबर तक चलेगा। सभी के लिए फ्री एंट्री रखी गई है। कुल 560 स्टॉल लगाए गए हैं सरस मेले में बिहार के सभी 38 जिले की जीविका दीदियों समेत 27 राज्यों के स्वयं सहायता समूह की महिलाएं और उद्यमियों ने अपने-अपने प्रदेश की शिल्प, कला, लोकल, व्यंजन, स्वनिर्मित उत्पादों की 560 प्रदर्शनी लगाई है। महिला उद्यमियों की ओर से कुल 400 स्टॉल लगाए गए हैं। स्टॉल के लिए 5 पवेलियन बनाए गए हैं। भोजपुरी, मैथिली, मगही, अंगिका और बज्जिका के नाम पर पवेलियन का नाम रखा गया है। भागलपुरी साड़ी, साज-सज्जा के सामान, बांस से बने उत्पाद, टेराकोटा से बने उत्पाद, पापड़, अदौड़ी, अचार, चूड़ा, मधुबनी पेंटिंग, हस्त शिल्प के स्टॉल भी लगाए गए हैं। सीसीटीवी से की जा रही निगरानी पूरा मेला परिसर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है। हर एक गतिविधि पर कंट्रोल रूम से नजर रखी जा रही है। इमरजेंसी, फायर ब्रिगेड, मोबाइल एटीएम, पानी, फ्री पार्किंग और स्वास्थ्य शिविर भी लगाया बनाया गया है। लोगों के आधार कार्ड भी बनाए जा रहे हैं।