पटना रेल पुलिस ने पटना जंक्शन से 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सभी अपराधी जंक्शन पर होने वाली चोरी-छिनतई की घटनाओं में शामिल रहें है। चोरी को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। पुलिस को देख कुछ अपराधी वहां से फरार हो गए। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। गश्ती के दौरान संदिग्ध लोग दिखे थे पटना रेल एसपी अमरितेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि पटना जंक्शन पर गश्ती के दौरान कुछ संदिग्ध लोग दिखे। इसके बाद उनकी घेराबंदी की गई। पुलिस को नजदीक आता देख, वो लोग भागने लगे। लेकिन, पुलिस ने वहां से 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से यात्रियों से चोरी किए गए सामान भी बरामद किया गया है। इनके फरार साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। 15 दिसंबर को हुई थी चोरी पटना रेल एसपी ने बताया कि 15 दिसंबर को एक यात्री देवीदयाल शर्मा, पिता-राजदेव शर्मा गाड़ी संख्या -03268 स्पेशल मेमो सवारी गाड़ी में पटना से राजेन्द्रनगर तक यात्रा कर रहे थे। यात्रा के दौरान यात्री का सामान सहित बैग किसी ने चोरी कर लिया। जिसके बाद रेल थाना में मामला दर्ज कराया गया। मामले की जांच शुरू की गई। पटना जंक्शन पर प्लेटफार्म नंबर-10 के पूर्वी साइड के पास कुछ लोग चोरी के बैग और सामान के साथ देखे गए। पुलिस बल को देखकर इधर-उधर भागने का प्रयास करने लगे। संदेह के आधार पर पुलिस बल के सहयोग से घेराबंदी कर सभी को पकड़ा गया। सख्ती से पूछताछ में इन लोगों ने पूरा मामला बताया। सभी को जेल भेजा जाएगा पकड़े गए चोरों का नाम छोटु कुमार, राजा कुमार, मो० शाहिद, धनंजय कुमार और सीताराम कुमार है। सभी की उम्र 18 से 25 साल के बीच में है। सभी को जेल भेजा जा रहा है। इनके पास से 2 ट्रॉली बैग, 2 पिटु बैग, 2 प्लास्टिक का थैला, सभी में सिपाही और आर्मी की वर्दी बरामद हुआ है।