पटना में पुलिस ने अंतरराज्यीय मोबाइल चोरी और स्नेचिंग गैंग के सरगना समेत 7 सदस्यों को पकड़ा है। जिसमें 5 आरोपी नाबालिग है। नाबालिग की उम्र 12 साल के आसपास है। 10 ब्रांडेड फोन बरामद हुआ है, जिसमें से 6 आईफोन है। सभी बच्चे झारखंड के रहने वाले हैं। डीएसपी लॉ एंड आर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि दोनों सरगना राजकुमार नोनिया और कन्हैया मंडल साहेबगंज झारखंड का रहने वाला है। पुलिस की पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। ढाई महीने पहले बच्चों को महाराजगंज(झारखंड) से 5 सौ रुपए रोजाना पर कपड़े की दुकान में काम करवाने के नाम पर लाया था। पटना के बाइपास इलाके में किराए के कमरे में सभी को रखा गया था। मोबाइल चोरी के लिए सबसे पहले सभी को ट्रेंड किया गया था। चोरी के बाद सिल्वर फॉइल पेपर में लपेट देते थे मोबाइल सरगना ने बताया कि बच्चों के घरवालों को हर महीने 15 हजार रुपए भेजते थे। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में लोगों को शिकार बनाते थे। चोरी की घटना को अंजाम देने वाले जगहों पर पिक एंड ड्रॉप करते थे । चोरी के बाद बच्चे मोबाइल को सबसे पहले सिल्वर फॉइल पेपर में लपेट देते थे। जिससे नेटवर्क जाम हो जाता था। फिर हमलोग मौके पर पहुंचकर मोबाइल अपने अंडर में ले लेते थे। झारखंड पुलिस के संपर्क में पटना पुलिस डीएसपी लॉ एंड आर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद ने कहा कि इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है। मोबाइल को कहां खपाया जाता था। इसकी जांच की जा रही है। गिरोह के पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। पटना पुलिस साहेबगंज प्रशासन के संपर्क में है।