पटना के ज्ञान भवन में आज से बिहार बिजनेस कनेक्ट-2024 का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में 80 से ज्यादा कंपनियां शामिल हो रही हैं । अगले दो दिनों तक निवेश पर चर्चा होगी। कार्यक्रम के पहले दिन उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा उद्घाटन करने के साथ ही प्रारंभिक MOU साइन करेंगे। 4-5 विशेष सत्र का आयोजन किया गया है। जिसमें MSMES और स्टार्टअप पर विशेष चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम के दूसरे दिन शुक्रवार को CEO राउंड टेबल का आयोजन किया गया है। इसमें कई विभागों के मंत्री, अधिकारी और प्रमुख उद्योगपतियों के बीच चर्चा होगी। इसके बाद मुख्य MOU सीएम नीतीश कुमार की उपस्थिति में साइन की जाएगी। इसके बाद बिहार की औद्योगिक क्षमता और नीतिगत ढांचे पर महत्वपूर्ण वीडियो शेयर किया जाएगा। करीब 80 टॉप लेवल की कंपनी हो रही शामिल उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि 80 से ज्यादा टॉप लेवल की कंपनियां बिहार आएगी और MOU साइन करेगी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन किया था। इसके जरिए 1200 ऐसे निवेशक हैं, जिन्होंने इन्वेस्ट करने की इच्छा जाहिर की थी। इसके साथ ही 5000 लोग ऐसे निवेशक हैं, जो वर्चुअल जुड़े रहेंगे। साल 2023 से हुई बिहार बिजनेस कनेक्ट की शुरुआत बिहार बिजनेस कनेक्ट ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत 2023 में हुई थी। इसमें देश विदेश के 600 से अधिक कारोबारियों ने भाग लिया था। बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 एक ऐतिहासिक पहल रहा, इसका उद्देश्य राज्य के औद्योगिक और उद्यमशील विकास को बढ़ावा देना था। पिछले साल इन कंपनियों ने लिया था भाग पिछले साल 2023 में देश के प्रमुख निवेशक और उद्योगपतियों ने भाग लिया था। जैसे अडानी ग्रुप से प्रणव अडाणी, आईओसीएल से शुक्ला मिस्त्री, नाहर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के कमल ओसवाल, गोदरेज ग्रुप के राकेश स्वामी, माइक्रोमैक्स बायोफ्यूल्स के राजेश अग्रवाल, हाई स्पिरिट कॉमर्शियल वेन्चर्स के तुषार जैन, ए.एम.डी. के हसमुख रंजन, टाइगर एनालिटिक्स के महेश कुमार, एक्सेंचर के प्रशान्त कुमार और सुपरसेवा ग्लोबल सर्विसेज प्रा. लि. की कुमुद शर्मा समेत कई उद्योगपति भाग लिए थे। पिछले साल 50,530 करोड़ रुपए निवेश को लेकर MOU हुआ था साइन पिछले साल आयोजित दो दिवसीय समिट के दौरान 278 प्रस्ताव पर MOU साइन किए गए थे, जो 50,530 करोड़ रुपए निवेश के थे। इसमें 38 हजार करोड़ निवेश राशि की 244 योजनाएं धरातल पर उतर चुकी हैं।