Drishyamindia

पटना में आपसी विवाद में मारपीट, 10 राउंड फायरिंग:पीड़ित का आरोप- शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई; पुलिस बोली- FIR दर्जकर जांच की जा रही है

Advertisement

पटना के दीदारगंज थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में मारपीट हुई है। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने करीब 10 राउंड फायरिंग भी की है। घटना 25 अक्टूबर की है। पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार भी लगाई थी। लेकिन, आज दिन तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पत्थर से खिड़की का शीशा तोड़ दिया पीड़ित अमरजीत कुमार ने बताया कि 8 दिन पहले शाम 6 बजे के आसपास पुनाडीह गांव में लिट्टी दुकान पर मेरा भाई पानी पी रहा था। गलती से दुकान में लगे बल्ब पर हाथ लग गया। जिससे बल्ब बुझ गया। इस बात से नाराज दुकानदार नसीब कुमार अपने साथियों के साथ मेरे भाई के साथ मारपीट करने लगे। जानकारी मिलते ही मैं और मेरे पापा दुकान पर पहुंचे। वहां से भाई को समझा-बुझाकर घर लेकर आ गया। कुछ देर बाद नसीब कुमार आधा दर्जन लोगों के साथ हथियार से लैश होकर मेरे घर पर पहुंचे। दहशत फैलाने के लिए 10 राउंड फायरिंग की। ईंट-पत्थर से खिड़की का शीशा तोड़ दिया। गोलीबारी के बाद धमकी देते हुए फरार हो गए। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद है। एसडीपीओ ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था- पीड़ित उन्होंने आगे कहा कि मंगलवार(26 अक्टूबर) को आरोपी फिर से मेरे घर पर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। जिसके बाद फतुहा एसडीपीओ-1 निखिल कुमार को पूरी घटना की जानकारी दी। उन्होंने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था। इसके बाद भी कुछ नहीं हुआ। वहीं, इस संबंध में दीदारगंज थाना प्रभारी ने बताया कि दो पक्षों के बीच सोमवार(25 अक्टूबर) को मारपीट हुई थी। FIR दर्जकर जांच की जा रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े