Drishyamindia

पटना में एक सप्ताह पहले खुला TOP बंद:शादी समारोह का बन रहा है भोजन, टेबल-कुर्सी गायब; पदाधिकारी भी नहीं दिखे

Advertisement

पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के कमला नेहरू नगर में करीब एक सप्ताह पहले खुला TOP (टेंपरेरी आउट ऑफ पोस्ट) बंद हो चुका है। टीओपी में शादी-ब्याह का खाना पक रहा है। 8 दिन पहले सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने इसका उद्घाटन किया था। उद्घाटन के वक्त पदाधिकारी की ओर से दावा किया गया था कि टीओपी से इस इलाके में अपराध पर लगाम लगेगा। 24 घंटे प्रभारी समेत 3 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इलाके की तस्वीर आने वाले दिनों में बदलेगी। लेकिन, पटना पुलिस इसे धरातल पर नहीं उतार सकी। सामुदायिक भवन में खुला टीओपी कोतवाली थाने के ASI राजीव रंजन सिंह को टीओपी का प्रभारी बनाया गया था। खुलने के करीब दो-तीन दिन तक व्यवस्था ठीक रही। लेकिन, धीरे-धीरे प्रभारी और अन्य कर्मियों ने इस पोस्ट से दूरी बना ली। पहले दिन जो टेबल कुर्सी देखी गई थी, वो भी नहीं है। स्मैक, गांजा, शराब समेत नशे के लिए जाना जाता है इलाका यह इलाका अपराध का हॉटस्पॉट बना हुआ है। इस स्लम बस्ती में भारत के लगभग हर राज्य के लोग रहते हैं। पूरी बसावट की आबादी लगभग 25 हजार है। इस इलाके में सबसे अधिक स्मैक, गांजा, शराब का नशा फल फूल रहा है। पुलिस पर हुआ था हमला इसी इलाके में गुमशुदा बच्ची की तलाशी में छापेमारी करने गई पुलिस पर हमले हुए थे। कोतवाली थाने के SI, ASI और बुद्धा कॉलोनी के पुलिसकर्मी को चोट आई थी। अपराधी भी उस वक्त फरार हो गया था। पुलिस कई लोगों को नामजद आरोपी बनाई थी। लेकिन, अभी भी इस मामले में संलिप्त नहीं पकड़े गए हैं। मासूम लड़की भी बरामद नहीं हो पाई है, जिसे नशेड़ियों ने गायब कर दिया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े