पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से राज मिस्त्री की मौत हो गई। परिजनों ने ठेकेदार और बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मृतक की पहचान उष्फा गांव के मुकेश कुमार (24) के तौर पर हुई है। परिजनों ने बताया कि सोहगी मोड़ के पास एक घर में काम चल रहा था। इस दौरान करंट की चपेट में आने से वो बुरी तरह से झुलस गए। आनन-फानन में अस्ताल लेकर पहुंचे। जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बिजली विभाग और मकान बनवा रहे ठेकेदार की लापरवाही से ये हादसा हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा वहीं, गौरीचक थाना के सब इंस्पेक्टर कमल नयन ने बताया घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलज सह अस्पताल भेजा गया। मामले की छानबीन की जा रही है।
Post Views: 5