पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में विदेशी शराब पकड़ी गई है। इसकी कीमत करीब 4 लाख है। नए साल में जश्न के लिए यह शराब मंगाकर स्टॉक की जा रही थी। 1 जनवरी और इससे एक दिन पहले 31 दिसंबर को इसकी डिलेवरी होनी थी। पाटलिपुत्र के थानेदार राजकिशोर कुमार ने इसकी पुष्टि की है। कमरा लेकर छिपाई थी शराब थानेदार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि इंदिरा नगर के एक किराए के मकान में रहने वाले परितोष कुमार और बिट्टू कुमार ने शराब छिपाई है। इसके आधार पर टीम गठित कर के छापेमारी की गई। जिस कमरे में रहते थे, वो बंद था। फिर मकान मालिक को बुलाया गया, जो दूसरी जगह रहते हैं। उनकी मौजूदगी में कमरे के लॉक को खोला गया। इसके बाद देखा गया कि अंदर भारी मात्रा में शराब रखी हुई है, जिसे बरामद की गई। इलाके में करते थे सप्लाई दोनों पूर्वी चंपारण के रहने वाले हैं। पिछले दो महीने से रूम किराया पर लिया था। जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक पहले से इस कारोबार में थे। नए साल में शराब की मोटी रकम में डिलीवरी करने वाले थे। इसीलिए स्टॉक किया गया था। दोनों फिलहाल फरार हैं। पुलिस छापेमारी कर रही है।