पटना में कांग्रेस पार्टी के राजभवन मार्च को प्रशासन ने रोक दिया है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पुलिस से धक्का-मुक्की भी की। मार्च रोकने के बाद विरोध में पार्टी के कार्यकर्ता बीच सड़क पर धरने पर बैठ गए। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कारोबारी गौतम अडाणी की गिरफ्तारी की मांग और मणिपुर हिंसा के खिलाफ कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है । कानून के साथ खिलवाड़ किया जा रहा कांग्रेस का कहना है कि अमेरिका में गौतम अडाणी के खिलाफ धोखाधड़ी मामले में गैर जमानती वारंट जारी हुआ है। इसके बाद भी अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। कानून के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। मणिपुर में अभी भी हिंसा जारी है, लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है।
Post Views: 4